जाने कैप्चा कोड के बारे में, कैसे करता है काम

Captcha Code ( कैप्चा कोड ) का प्रयोग ऑनलाइन वेबसाइट के किसी फॉर्म भरने या लॉगिन करने के दौरान प्रयोग में होता है।

अगर आपने कोई सरकारी नौकरी का फॉर्म भरा होगा या कही ऑनलाइन न्यू एकाउंट बनाया होगा तो अक्सर एक कैप्चा कोड या सुरक्षा कोड को दर्ज करने को कहा जाता है।

क्यो होता है कैप्चा कोड :

कैप्चा कोड का प्रयोग सुरक्षा दृष्टि से प्रयोग में किया जाता है।इसके माध्यम से पुष्टि की जाती है कि वेबसाइट पर आये विजिट यूजर एक ह्यूमन है। नाकि कोई प्रोग्रामिंग रोबोट.

कैप्चा कोड के प्रकार :

Captcha Code का प्रयोग कई फॉर्मेट में होता है जैसे

  • Text Code
  • Voice Code
  • Image Code

Text Captcha Code

इस कोड में यूजर को Number एंड इंग्लिश Word होते है।जिन्हें वहां बने टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना होता है।

Voice Captcha Code

Voice कोड में साउंड द्वारा कैप्चा कोड सुनाया जाता है जिसे सुनकर दर्ज करना होता है।

Image Captcha Code

इमेज कैप्चा कोड में मल्टीपल इमेज होते है जिन्हें एक कैटेगरी या सिमलर इमेज को मिलान करना होता है।

कैसे बनता है कैप्चा कोड :

Captcha कोड को बनाने के लिये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तहत रैंडम कोड द्वारा नंबर तथा करैक्टर वर्ड को जोड़ कर एक कैप्चा का रूप दिया जाता है।

जाने google captcha कोड के बारे में :

गूगल अपनी सेवाओं में captcha कोड भी डिवेलपमेंट के लिये उपलब्ध कराता है।जिसे api कोड तथा source कोड को दर्ज कर प्रयोग में कर सकते है।

 

Leave a Comment