जानें कैसे Restricted Refund Issue का समाधान करें | इनकम टैक्स पोर्टल पर बैंक एकाउंट वैलिडेट में देता है Error

नमस्कार दोस्तों हम यहां Income tax के रिटर्न (ITR) के लिए बैक एकाउंट को एड कर वैलिडेट करते समय यह Error Show करता है।हम इसके समाधान के बारे में जानेंगे।

Restricted Refund Error बैंक डिटेल्स में मिसमैच होने पर यह शो करता है। जैसे :

  • ज्यादा समय से बैक एकाउंट से लेन देन ना होने या KYC नही होने के कारण।
  • बैक एकाउंट को दूसरी शाखा या शहर में ट्रांसफर करते समय CIF NO का ट्रांसफर नहीं होना।
  • ट्रांसफर नए ब्रांच में KYC नही होना।
  • आधार पैन लिंक नही होना।
  • बैंक खाते से पैन कार्ड नहीं जुड़ा होना शामिल हैं।

Restricted Refund Solution :

  • इस समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने बैक शाखा में जाकर KYC कराना चाहिए।
  • साथ ही वहा इस समस्या को बैक कर्मी से बताना चाहिए 
  • बैक कर्मी द्वारा चेक कर सही करने का प्रक्रिया बताया जायेगा जिसको फॉलो करने पर बैक से डिटेल्स मिसमैच समस्या दूर हो जाएगी।
  • अब आप अपने इनकम टैक्स पर लॉगिन कर बैंक एकाउंट को Re valdate करेंगे तो अब एकाउंट Validate हो जायेगा।