गूगल मीट क्या है

Google Meet नाम से आप स्पष्ठ रूप से जान सकते है कि यह गूगल का Product है।जिसे गूगल द्वारा इसे 2017 में Initial release किया गया था।जो अभी Android, ios, Web के Palteform पर उपलब्ध है।

गूगल मीट को पूर्व में Hangout Meet के नाम से भी जानते है।

इसका प्रयोग वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस के लिये किया जाता है।यानि कि इसके माध्यम से एक समय मे एक से अधिक लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा जुड़ सकते है।

2020 में Covid-19 Pandemic में गूगल मीट के यूजरों की संख्या भारी बढ़ोतरी हुई।

Google Meet Features

  • Two वे और multi वे ऑडियो वीडियो calls 720p रेसोलुशन के साथ
  • एक साथ chat
  • सुरक्षा की दृष्टि से सभी यूजर के call एन्क्रिप्शन फॉर्मेट में होता है।
  • बाहरी आवाज को रोककर सही आवाज आता है।
  • साथ ही गूगल मीट पर Android एप, ios एप, तथा Web ब्राउज़र द्वारा जुड़ सकते है।(यानी कि अगर आपके कई दोस्त है और गूगल मीट से अलग अलग दिये गए माध्यम से एक बार जुड़ कर बात कर सकते है।)
  • गूगल calendar और गूगल Contact को मीटिंग के दौरान जोड़ सकते है।

Google Meet app kaise download kare

गूगल मीट डाउनलोड करने के लिये अपने प्ले स्टोर या ios store पर जाकर google meet लिख सर्च कर डाउनलोड कर सकते है।

Google meet website per kaise khole

गूगल मीट को वेबसाइट पर खोलने के लिये meet.google.com टाइप करें।तथा अपने गूगल एकाउंट से लॉगिन करें।

 

Leave a Comment