ITI Full Form in Hindi | आईटीआई फुल फॉर्म क्या है ?

नमस्कार, हम यहां आईटीआई (ITI), आईआईटी (IIT), आईटी(IT) के फुल फॉर्म के बारे में जानेंगे।

ITI Full Form in Hindi | आईटीआई फुल फॉर्म क्या है ?

आईटीआई(ITI) को इंग्लिश में इंडस्ट्रीज ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट( Industries Training Institute) जिसे हिन्दी मे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  कहा जाता है।

यह सरकारी व निजी क्षेत्र के आईटीआई संस्थान होते है। जिसमें 06 माह , 01 वर्ष तथा 02 वर्ष के ट्रेनिंग कोर्स के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

आईटीआई(ITI) में दाख़िल 10th के बाद किया जा सकता है। सरकारी व निजी आईटीआई संस्थान में प्रवेश के लिये प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होती है।

जिसमे कुछ राज्यों में मेरिट तथा कुछ जगहों पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होता है।

यूपी की बात करें तो यहां मेरिट के आधार पर ट्रेड में प्रवेश मिलता है।

आईटीआई ट्रेड (ITI Trade) व कोर्स अवधि : 

क्रम संख्याट्रेड नामकोर्स अवधि
1Electrician02 Year
2Fitter02 Year
3Turner02 year
4Electronics Mechanic02 year
5Refrigeraton & Air Conditioning Technician02 year
6Computer Operator And Programming Assistant01 year
7Plumber01 year
ITI TRADE

आईटीआई के बाद रोजगार के अवसर : 

ITI पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद रोजगार के कई रास्ते खुलते है।जिनमें अपना स्वरोजगार करना या अधिकतर कंपनी ने आईटीआई की मांग रहती है।

जहाँ इन्हें शुरुआत में 06 से 15 के बीच वेतन के साथ सीखने व कार्य करने का मौका मिलता है।

साथ ही अनुभव होने पर विदेशों में ख़ासकर अरब देशों के कंपनी में जॉब के अवसर मिलते है जहां 50 हज़ार से 01 लाख तक के वेतन मिलते है।

आईटीआई के सभी ट्रेड औद्योगिक क्षेत्र के हिसाब से ही बनाये गये है।

आजकल तो देखा जाता है कि बीटेक के बाद बहुत से युवक बेरोजगार है वही आईटीआई किये हुये युवक कही ना कही रोजगार या स्वरोजगार में है।

आईआईटी (IIT) का फुल फॉर्म : 

आईआईटी को इंग्लिश में Indian Institute of Technology (IIT) तथा हिन्दी मे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहते है।

IT फुल फॉर्म

आईटी को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) तथा इसे हिन्दी मे सूचना प्रौद्योगिकी कहते है।

Leave a Comment