जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई |Birth Certificate Apply Online

नमस्कार दोस्तों यहां हम जन्म प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन, डाऊनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

जन्म प्रमाण पत्र क्या है ?(What is Birth certificate)

सरकार द्वारा जारी ऐसा प्रमाण पत्र जिस पर जन्म की तारीख अंकित व प्रमाणित हो उसे जन्म प्रमाण कह सकते है।

जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) के लिये कब आवेदन करें ?

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र के लिये जन्म के 21 दिनों के अंदर आवेदन अवश्य करना चाहिए।

जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate Fees) के लिये फीस लगता है ?

यदि आप प्रमाण पत्र के लिये जन्म के 21 दिनों के अंदर आवेदन करते है तो कोई फीस नही लगता, परन्तु 21 दिनों बाद आवदेन करने पर लगेगा।

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कौन सी संस्था जिम्मेदार है ?

देश मे अभी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी Office of the Registar Genral & Census Commissioner,India यानि कि ( भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त का कार्यालय) की है।

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन को सत्यापित कौन करता है ?

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को सत्यापित करने का कार्य देश के प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में अलग अलग विभागों के अधिकारी नामित है।
जैसे ग्रामीण एरिया (Rural Area) के लिये यूपी,बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड में राजस्थान में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम सेवक, या ग्राम विकास अधिकारी करते है। जो आपके ब्लॉक पर तैनात होते है।

वही शहरी क्षेत्रों नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में नियुक्त कर्मी करते है।

क्या बच्चे के नाम के बिना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है ?

जी हां, बिल्कुल, आप बिना बच्चे के नाम रखे जन्म प्रमाण पत्र के लिये आवेदन कर सकते है।तथा प्राप्त कर सकते है।
लेकिन उस बच्चे के 01 वर्ष उम्र के अंदर समन्धित अधिकारी के यह नाम दर्ज करा अपडेट कराना होगा।

जन्म प्रमाण पत्र के क्या फ़ायदे है (Benefit of Birth certificate) ?

आज के समय मे जन्म प्रमाण पत्र की बहुत ही उपयोगिता है जैसे

  • स्कूल में एडमिशन
  • नौकरी में उम्र पहचान के लिये
  • शादी-विवाह में उम्र पुष्टि के लिए
  • माता पिता की पुष्टि
  • बीमा, एनपीआर, पासपोर्ट में उम्र पुष्टि आदि

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें। www.crsorgi.gov.in तथा
Sign up लिंक पर क्लिक करें।

जहाँ अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल सहित बेशिक जानकारी भर अपनी आईडी बनाये।

  • signup के पश्चात अपने email पर आये वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • जहां आपको एक नया पेज न्यू पासवर्ड बनाने का खुलेगा,यहाँ आप अपने ईमेल पर आये user id को कॉपी कर ,यूज़र आईडी के विकल्प पर पेस्ट करें तथा नया पासवर्ड बनाये।

  • पासवर्ड बनाने के बाद Login करें।
  • लॉगिन के बाद आपके पास डैशबोर्ड खुलेगा जहाँ आप Birth Certficate Apply पर क्लिक करें।
  • जहां आपको नीचे दिये गये फॉर्म खुलेगा।


यहाँ आपको बच्चें के जन्म से समन्धित जानकारी, माता-पिता की जानकारी व पता भरना होगा।

  • फॉर्म भरने के बाद नीचे विकल्प पर save करें।

Leave a Comment