जाने NPCI के बारे में, UPI, IMPS,ABPS,AEPS,NETC Full Form

NPCI Full Form in Hindi

एनपीसीआई (NPCI) का मतलब National Payment Corporation of India है।जिसे हिन्दी मे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम कहते है।

NPCI का कार्य :

National Payment Corporation of India (NPCI) का प्रमुख काम देश मे बैकिंग के माध्यम से आमजन तक भुगतान प्रक्रिया को आसान व डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है।

NPCI द्वारा देश मे लाये गये नये डिजिटल पेमेंट विकल्प ने क्रांतिकारी बदलाव लाये है।जिसका प्रयोग आम जन आसानी से कर पा रहे है।

भुगतान प्रक्रिया बेहद आसान हो गयी है जैसे स्वदेशी डेबिट कार्ड RUPAY CARD, BHIM UPI, IMPS, ABPS, AEPS, NFS, BHARAT Bill Payment System, NETC है।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है देश मे हुये नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

जिसमें NPCI द्वारा लाये गये डिजिटल भुगतान प्रक्रिया यूपीआई (UPI),और Bharat Bill  Payments System का प्रचलन बढ़ा।

रुपये कार्ड क्या है ? :

RuPay एक स्वदेशी रूप से NPCI द्वारा विकसित किया गया भुगतान प्रणाली है।

जिसको भारतीय उपभोक्ता, बैंकों और व्यापारी इको-सिस्टम की अपेक्षा और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

रूपये कार्ड के भारत में बैंकों द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते है।

जैसा कि आप जाने है इसके पूर्व भारत मे विदेशी कंपनियों के कार्ड जैसे VISA, MASTER अन्य पर कार्ड के लिये निर्भर होना पड़ता था।

परन्तु अब NPCI ने RUPAY CARD को देश के लिये विकसित किया।जिसका प्रयोग अब करोड़ो लोग कर रहे है।

IMPS Full Form : 

आईएमपीएस (imps) का full form होता है Immediate Payment Service (imps) जिसे हिन्दी मे तत्काल भुगतान सेवा कहते है।इसे NPCI द्वारा विकसित किया गया है।

इसके द्वारा नेट बैंकिंग के माध्यम से किसी भी बैंक खाता में तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते है।इसके लिये भेजने वाले का खाता संख्या और IFSC कोड की जरूरत होती है।

ABPS क्या है ? :

ABPS का full form Aadhar Payment Bridge System है।जिसे हिन्दी मे आधार अधारित भुगतान प्रक्रिया कहते है। जिसे DBT यानी Direct Benfit Transfers (आधार माध्यम से सीधे भुगतान सेवा)।

इसका प्रयोग सरकार द्वारा भारी पैमाने पर किया जा रहा है।जैसे कि गैस सब्सिडी प्राप्त करने, पेंशन, छात्रवृत्ति व अन्य सरकारी धनराशि को सीधे आधार के माध्यम से बैंक खातों में भेजने में प्रयोग होता है।

Abps का प्रयोग केवल सरकार द्वारा किया जाता यह आमजन के प्रयोग हेतु नही है ।इस सेवा में आप जन केवल एक लाभार्थी है।

UPI Full Form :

यूपीआई (UPI) का full फॉर्म Unified Payments Interface (UPI) होता है।जो NPCI द्वारा विकसित भुगतान व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन है।

इसके आने के बाद से किसी को भी पैसे भेजने या प्राप्त करने में मात्र कुछ सेकंड लगते है।तथा आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी भी ले सकते है।

AEPS क्या है ?

AEPS का full form Aadhaar Enabled Payment System (AePS) होता है।जिसके द्वारा आपके आधार से जुड़े बैंक खातों से आप आधार संख्या और अपने बायोमेट्रिक अंगूठे द्वारा पैसे की निकासी कर सकते है।

BHARAT Bill Payment System (BBPS) :

BHARAT Bill Payment System को NPCI द्वारा बिल भुगतान के लिये बनाया गया है।इसके माध्यम से आप अपने बिजली,पानी,रिचार्ज, फीस जमा करते है।

इस सुविधा से लोगों को बिल भुगतान में काफी राहत मिला है।जहां पहले लाइनों में लग कर बिल भुगतान का इंतजार कर रहे थे वही अब कुछ मिनटों में BBPS के माध्यम से भुगतान कर पा रहे है।

NETC क्या है ? :

NETC का full form National Electronic Toll Collection (NETC) है। जिसे  National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा हाल ही में टोल प्लाजा पर भुगतान लेने के लिये बनाया गया है। 

जो FastTag के FASTag are Radio-Frequency Identification (RFID) stickers के माध्यम से आपका भुगतान हो जायेगा तथा आपको टोल पर रुकने भी जरूरत नही पड़ेगी।जिससे आपका समय व तेल बचेगा।

NFS Full Form :

NFS का full form National Financial Switch (NFS) होता है।यह एक बड़ा shared Automated Teller Machines (ATMs) का नेटवर्क है।जिसके द्वारा हम एटीएम कार्ड द्वारा नगद जमा, व निकासी करते है।

NPCI Full Form in Hindi ?

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम

एनपीसीआई क्या होता है ?

एनपीसीआई (NPCI) का मतलब National Payment Corporation of India है।जिसे हिन्दी मे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम कहते है।

AEPS का full form ?

AEPS का full form Aadhaar Enabled Payment System (AePS) होता है।

Bank Me npci kya hota hai ?

2 thoughts on “जाने NPCI के बारे में, UPI, IMPS,ABPS,AEPS,NETC Full Form”

Leave a Comment